Friday, 10 March 2017

Dil Ki Baat Shayari Saath - Sad Hindi Shayri

किसी और की बाँहों में रहकर वह .
हमसे वफ़ा की बात करते है 
यह कैसी चाहत है यारो
वह बेवफा है यह जानकार भी हम 
उसी से बेपनाह प्यार करते हा


 जाने क्या सोच के लहरें साहिल से टकराती हैं 
और फिर से लौट जाती हैं..
समझ  नहीं आते के वह किनारो से बेवफाई करती हैं या
 फिर लौट के समंदर से वफ़ा निभाती हैं…


 होठो की बात ये आंसू कहते है. 
चुप रहते है फिर भी बहते है. 
इन आंसुओ की किस्मत तो देखिये
ये उनके लिए बहते है जो दिल में रहते है.

1 comment:

  1. Casinos Near Casinos Near Casinos and Resorts | MapYRO
    MapYRO real-time reviews 서산 출장마사지 of casinos and 광주 출장안마 their associated sites. 순천 출장샵 Real-time real-time real-time reviews of casinos and places to 안양 출장샵 stay 하남 출장안마 closest to them.

    ReplyDelete