Friday, 10 March 2017

Dil Ki Baat Shayari Saath - Hindi Shayari

                     Hindi Shayari

तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो”जो मिले ख़्वाब मैं वही दौलत हो
किश लिए देखती हो आइनातुम तो खुद से बी ज़यादा खूबसूरत हो…
 
 
जीना छह मगर जी न सके तेरे बिना चार दमन हम सी न सके तेरे बिना
तूने मुझे भूल कर नै दुनिया बसली
हम तो मुस्कुरा भी न सके तेरे बिना


इश्क़ ने हमें बेनाम कर दिया
हर ख़ुशी से अनजान कर दियाहमने खभ नहीं चाहा की हमें इश्क़ हो
पर उनकी एक नज़र ने हमे नीलम कर दिया

0 comments:

Post a Comment