Friday, 10 March 2017

Dil Ki Baat Shayari Saath - Dard Bhari Shayari

Dard Bhari Shayari 


न चाहते हुए भी प्यार होता है, 
क्यों देखते है हम वह सपने, 
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतज़ार होता है?

अपनी तो ज़िंदगी ही अजीब कहानी हाय
 जिस चीज़ को चाहा वह बेगानी हाय
 हस्ताय हैं तो सिर्फ दुनिया के लिए,
वरना इन आँखों मैं तो सिर्फ पानी ही पानी हाय…

जब भी तन्हाई ने उनको सताया होगा 
तब तब उनको मेरा ख्याल आया होगा
 गम ये नहीं है की वह भूल गये हमको
गम यह है की रो रो के भुलाया होगा…

बुज गया भी तो क्या अपने दिल के दिया,
 अभ न रोएंगे हम रौशनी के लिए, 
दिल का शिक्षा जो टुटा तो गम क्यों करे,
दर्द कई है बस ज़िन्दगी के लिए…

0 comments:

Post a Comment